- Details
- Written by: Admin
प्रयागराज : श्री शंभू पंच अटल अखाड़ा काफी प्राचीन बताया जाता है. अखाड़े के महंत बताते हैं कि इसकी स्थापना 569 इस्वी में गुजरात के गोंडवाना क्षेत्र में हुई थी. इसके ईष्ट देव आदि गणेश गजानन हैं, जिनकी उपासना करके ही अखाड़े के सभी साधु संत अपने दिन की शुरुआत करते हैं.
- Details
- Written by: Sharad Dwivedi (Edited By: Vivek Shukla)
श्रीशंभू पंचायती अटल अखाड़ा अपने सिद्धांतों पर अटल है। यहाँ संन्यास की प्रक्रिया बेहद कठिन है। अखाड़ा सनातन धर्म की रक्षा और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाता है। सेवा व साधना में खरा उतरने पर पूर्ण रूप से संन्यास देने का निर्णय होता है।